बीजेपी में भगदड़ मची है - गोदियाल

post

चुनावी मौसम में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों में एक दूसरे के नेताओं को शामिल करने की होड़ मची है तो वहीं कांग्रेस का ये भी दावा है कि लगातार पार्टी के लिए मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं के हकों पर कुठाराघात नहीं किया जायेगा।
अल्मोड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने भगदड़ मची हुई है। तमाम नेता बीजेपी से किनारा कर कांग्रेस परिवार में शामिल होना चाहते हैं ।
गोदियाल की मानें तो बीजेपी में बड़े मजबूत लोग भी अपने अंतर्मन की आवाज सुनकर कांग्रेस में आना चाहते हैं । हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि पार्टी के साथ मजबूती से डटी कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जायेगी।


गौरतलब है कि यशपाल आर्य और उनके बेटे की घर वापसी के बाद उन नेताओं की भी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं जो बीजेपी में शामिल हुए थे। कांग्रेस का भी दावा है कि बीजेपी के कि बड़े नेता लगातार उनके संपर्क में हैं इसी को लेकर बीते दिनों हरदा भी साफ कर चुके हैं कि उनकी सरकार के दौरान बीजेपी में जाकर महापाप करने वाले बिना माफी मांगे वापस नहीं आ सकेंगे।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment