गौरीकुंड हादसा - लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू जारी,गढ़वाल कमिश्नर और आपदा सचिव ने लिया जायजा

post

रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता हुए 17 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू सुबह 5.30 बजे से शुरू हो गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य संस्थाओं के जवान खोजबीन में जुटे हैं। हालांकि सुबह से क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है।
वहीं CM को घटनास्थल पर आना था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. उनके स्थान पर आपदा सचिव और गढ़वाल कमिश्नर नॆ स्थानीय निरीक्षण किया ...गढ़वाल कमिश्नर और आपदा  सचिव ने कहा की पूरी घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री को घटनास्थल की जानकारी दी जाएगी..
गौरीकुंड हादसा में 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं, उनमें से 3 लोगों की ही डेड बॉडी अभी तक मिल पाई हैं, जबकि जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन की टीम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम सर्च एंड रेस्क्यू में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें

Leave a Comment