देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा - कंटेनर और इनोवा की टक्कर में 6 ने गंवाई जान, ओवरस्पीड बनी वजह

post


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में छह छात्र छात्राओं की मौत हो गई है जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया । कार सवार सभी छात्र देहरादून के बताए जा रहे हैं ।  जानकारी के अनुसार, देर रात इनोवा कार की एक कंटेनर से भिड़ंत हो गई। कार पहले कंटेनर से टकराई और फिर उसके बाद पेड़ से टकरायी।देर रात ओएनजीसी चौक पर हुए इस हादसे में इनोवा के परखच्चे उड़ गए। चालक कंटेनर छोड़कर मौके से भाग गया।  उक्त कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था जबकि इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी। 
किशन नगर चौक के पास कंटेनर की क्रासिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक स्पीड से अंदाजा नहीं लगा पाया और उन्हें लगा कि कंटेनर पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे, इसी जल्दबाजी में इनोवा वाहन क्रासिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह ओवर स्पीडिंग मानी जा रही है ।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment