मसूरी की 142 एकड़ जॉर्ज एवरेस्ट को लीज पर देने के मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने बड़ा घोटाला करार देते हुए पर्यटन मंत्री का इस्तीफा मांगा है।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष उपेंद्र थापली ने मसूरी में प्रेस से मुखातिब होते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। थापली की मानें तो दिसंबर 2022 में जारी किए गए टेंडर में शामिल तीनों कंपनियों में आचार्य बालकृष्ण की 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने मात्र ₹1 करोड़ में यह भूमि आवंटित करके बाबा रामदेव के करीबी को फायदा पहुँचाया है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि
राजा एरो स्पोर्टस द्वारा इको सेंसेटिव जोन में हेलीकॉप्टर का संचालन कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
इतना ही नहीं स्थानीय लोगों के रास्ते बंद कर कंपनी के सुरक्षाकर्मी उन्हें परेशान करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से इस्तीफे की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस मामले में जाँच के आदेश नहीं देती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता, पूर्व नगरपालिका प्रत्याशी मेघ सिंह कंडारी, रमेश चंद, नवीन एवं जॉर्ज एवरेस्ट के स्थानीय निवासी रमेश कुमार और शोएब आदि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड ने मसूरी में एडवेंचर टूरिज्म के लिए एक टेंडर निकाला। टेंडर हासिल करने वाले को 142 एकड़ में फैले स्पॉट, जिसमें म्यूजियम, ऑब्जर्वेटरी, कैफेटेरिया, स्पोर्ट्स एरिया, पार्किंग आदि सबके प्रबंधन का जिम्मा मिलना था। इस जमीन में से 142 एकड़ भूमि को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के उप कार्यकारी अधिकारी ने राजा एरो स्पोर्टस एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड को केवल एक करोड़ रुपए सालाना किराए पर दे दिया। वहीं कंपनी पर पैदल व्यक्तियों से दो सौ एवं वाहन चालकों से एक हजार रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क वसूलने के भी आरोप है।