जय भोलेनाथ

post
धारचूला से आगे की यात्रा के लिए जिला पुलिस की तरफ से व्यवस्था कर दी गई है... यात्रा ग्रुप के साथ एक हैड और टेल के रूप में दो सुरक्षा टीमें रहेंगी। जो यात्रियों को सकुशल गंतव्य तक पहुँचाएंगी। यात्रा दल के साथ एक SDRF दल मेडिकल टीम के साथ रहेगा... जो धारचूला से गूंजी तक जाएगा। जिसके बाद गूंजी से आगे की यात्रा में जत्थे के साथ ITBP  के जवान रहेंगे...।


कैलाश मानसरोवर यात्रा तीन महीने यानी 8 सितंबर 2019 तक चलेगी। यात्रा के लिए 9 अप्रैल से 9 मई तक रजिस्ट्रेशन किए गए थे।


अधिकारियों ने बताया कि यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यात्रा की नोडल एजेंसी कुमांऊ मंडल विकास निगम का कैटरिंग स्टॉफ बूंदी से लेकर नाभीडांग तक के रास्ते में पड़ने वाले सभी शिविरों में तैनात कर दिया गया है।



ये भी पढ़ें

Leave a Comment