आखिरकार गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा मिल ही गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सदन में ऐतिहासिक घोषणा की । सीएम ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया है । सदन में बजट पढ़ने के बाद सीएम ने ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा की।
वहीं गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा के बाद हर तरफ खुुशी की लहर है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम को मिठाई खिलाकर बधाई दी।साथ ही सीएम का आभार जताया।
बता दें कि राज्य आंदोलनकारी प्रदेश बनने के बाद से ही गैरसैण को राजधानी बनाने की मांग करते रहे हैं। हालांकि अब तक गैरसैण के नाम पर सिर्फ सियासत ही होती रही लेकिन अब सीएम त्रिवेंद्र ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर ही दिया।