अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- जब माइनस डिग्री तापमान में जवानों ने किया योगा

post

कोरोना संकट के बीच आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।  सुबह उत्‍तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों ने योग किया। चमोली जिले में चीन सीमा पर सेना और आइटीबीपी सहित आम लोगों ने योग किया गया। 14000 फीट की ऊंचाई पर हिमवीरों ने जब योग किया तो उनका जज्बा देखने लायक था।  इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।

औली स्थित भारतीय पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी के जवानों ने औली के साथ ही ग्लेशियर प्वाइंट, सतोपंथ और वसुधारा में योग शिविर का आयोजन किया।

इन दिनों वसुधारा का तापमान माइन्स जीरो डिग्री है। लेकिन इसके बावजूद जवानों का उत्साह देखने लायक था। 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment