आज बीजेपी के ये नेता करेंगे वर्चुअल रैलियों को सम्बोधित

post

कोरोना काल में भाजपा नेताओं की ताबड़तोड़ वर्चुअल रैलियां जारी हैं। इसी कड़ी में प्रदेश में आज भाजपा के तीन बड़े नेता वर्चुअल रैली के ज़रिए जनता से जुड़ेंगे। 
आज सबसे पहले प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी सुबह 10 बजे जागेश्वर विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12 बजे रामनगर ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की वर्चुअल रैली है। वहीं दोपहर 2 बजे भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी चौबट्टाखाल विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।
साथ ही शाम 4 बजे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद अल्मोड़ा लोकसभा अजय टम्टा सोमेश्वर विधानसभा की वर्चुअल रैली के ज़रिए जनता से को संबोधित करेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वर्चुअल रैली के जरिए प्रदेश के विभिन्न जिलों की विधानसभाओं की जनता को संबोधित कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment