यहां 8 महीने का बच्चा मिला कोरोना पॉजीटिव, कोरोना से मुक्त हुआ बागेश्वर

post

उत्तराखंड में शुक्रवार को एक स्वास्थ्य कर्मी समेत 68 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें मिला कर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3373 पहुंच गई है। 
अच्छी बात ये कि प्रदेश में स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 2700 पार कर गया है। वहीं बागेश्वर जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। यहां कोरोना संक्रमण के 93 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक की मौत हुई है जबकि बाकी 92 इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में कोविड-19 से रिकवर हुए लोगों का प्रतिशत 80.23 तक जा पहुंचा है। अब तक कुल 2,706 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
प्रदेश में मामलों के डबल होने का रेट 53.34 दिन है। अभी तक लिए गए सैंपल में 4.18% सैंपल ही पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 68 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें ऊधमसिंह नगर जिले में 41 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं 11 मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। हरिद्वार जिले में सात संक्रमित मिले हैं । जबकि नैनीताल जिले में चार नए मामले सामने आए हैं । 
चंपावत में सोनीपत से लौटे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के आठ माह के बेटे समेत दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरे संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। पौड़ी,टिहरी, उत्तरकाशी में एक-एक संक्रमित मामला मिला है। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment