लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का लाल शहीद, पसरा मातम

post

लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया । किच्छा के गौरीकला निवासी जवान देव बहादुर महज 24 साल की उम्र में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर जैसे ही परिवार को लगी घर में कोहराम मच गया।  जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को गश्त के दौरान जवान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया। इस दौरान हुए धमाके में वे शहीद हो गए। घटना की जानकारी परिवार को रात करीब 11 बजे मिली।  शहीद जवान देव बहादुर की भर्ती 2016 में भारतीय सेना के 6/1 गोरखा रेजिमेंट के बैच में हुई थी। जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। देर सायं तक उनका पार्थिव शरीर निवास स्थान पर पहुंचेगा। यहां क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला समेत क्षेत्रवासियों ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लागों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की । बता दें कि शहीद जवान का बड़ा भाई किशन बहादुर भी भारतीय सेना में है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment