राजस्थान की सियासी खींचतान को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, काले छाते लेकर किया प्रदर्शन

post

राजस्थान में जारी सियासी खींचतान के बीच देशभर में जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।
वहीं उत्तराखण्ड में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले छाते लेकर राजभवन कूच करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने हाथीबड़कला पुलिस चौकी के पास बैरिकेटिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इससे नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने में बैठ गए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि देशभर में लगातार गैर-बीजेपी सरकारों को गिराने का सिलसिला चल रहा है। 2014 में जब से केंद्र में मोदी सरकार सत्तारूढ़ हुई है, तब से देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट करते हुए चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है। इसके लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करने जैसे अनैतिक और लोकतंत्र विरोधी काम मोदी सरकार की तरफ से किए जा रहे हैं।
कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि गोवा, अरुणाचल, कर्नाटक से लेकर मध्य प्रदेश में जिस प्रकार से कांग्रेस की सरकारी नहीं बनने दी, वह सीधा-सीधा लोकतंत्र की आत्मा पर चोट करने समान है । 
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत भी इस दौरान केंद्र पर जमकर बरसे।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment