पौड़ी जिले में गुलदार के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गजल्ट गांव में गुलदार ने एक और व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार गजल्ट गांव निवासी राजेन्द्र नौटियाल रोजाना की तरह गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे। घर लौटते समय रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में राजेन्द्र नौटियाल की मौके पर ही मौत हो गई। गुलदार उनके शव को घसीट कर ले गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया भी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन से तुरंत गुलदार को मारने की अनुमति मांगी गयी, जिसके बाद शूटरों को तैनात करने की त्वरित कार्रवाई भी की गई। जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी व वन विभाग के अधिकारियों को पशुपालन विभाग के माध्यम से पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी बताया कि तात्कालिक सुरक्षा के लिए संकुल ढ़ाण्डरी, संकुल बाड़ा और संकुल चरधार के कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त निजी, शासकीय और अशासकीय विद्यालयों व आंगनबाड़ी केद्रों को 5 व 6 दिसंबर को अवकाश के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से देय 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि उपलब्ध करायी जा रही है। सूचना मिलने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु सिंह, एसडीओ फॉरेस्ट आयशा बिष्ट सहित पुलिस और वन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
पौड़ी में आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी, सुबह ही बनाया था एक व्यक्ति को निवाला


Admin




