उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव नियुक्त हुए ओमप्रकाश

post

वरिष्ठ आईएएस अफसर ओम प्रकाश प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने आज उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए । मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह कल रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद ओम प्रकाश नए मुख्य सचिव पद की कमान संभालेगे।

बता दें कि 1987 बैच के उत्तराखंड के आईएएस अफसर ओम प्रकाश वर्तमान में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पद पर हैं। 
14 मई 1962 को जन्मे वरिष्ठ आईएएस अफसर ओम प्रकाश मूल रूप से बौंसी, जिला बाँदा (बिहार) के रहने वाले हैं। ओम प्रकाश के पिता बिहार इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड में इंजीनियर थे। इस दौरान उनके लगातार ट्रांसफर होते रहते थे। जिसके कारण ओमप्रकाश ने अपनी पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक तकरीबन 7 अलग-अलग स्कूलों से हासिल की। पटना से मैट्रिक पास करने के बाद ओम प्रकाश ने साइंस कॉलेज पटना से बीएससी फिजिक्स ऑनर्स किया। जिसके बाद एमएससी थियोरेटिकल फिजिक्स के लिए वह दिल्ली विश्वविद्यालय आ गए। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने एमफिल की पढ़ाई भी थियोरेटिकल फिजिक्स से पूरी की।
साल 1987 में सिविल सर्विसेस में बतौर आईएएस अधिकारी उनका सलेक्शन हो गया। इसके बाद जौनपुर में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला।कोरोना महामारी सहित आपदा की इस घड़ी में नए मुख्य सचिव के रूप में ओमप्रकाश के सामने कई महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment