सचिवालय में फाइलों को लेकर सुस्ती पड़ेगी भारी, सीएम लेंगे क्लास,

post

उत्तराखंड सचिवालय में फाइलों की सुस्त रफ्तार से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत नाराज हैं। इसलिए वो अब शासन के सभी सचिवों से उनके विभागों से जुड़े अनुभागों की फाइलों का ब्यौरा लेने जा रहे हैं। 
गौरतलब है कि कई ऐसे मामले सीएम के संज्ञान में आये हैं जहां आदेशों के बावजूद नीतियों व योजनाओं की फाइलें लटकी रह जाती हैं और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  
 ऐसे में अब सीएम ने जल्द ही सभी सचिवों की बैठक बुलाई है। जिसमें सचिवों से उनके विभागीय अनुभागों में लंबित फाइलों की जानकारी ली जाएगी। जिस अनुभाग में फाइलें लटकी होंगी, उसका कारण पूछा जाएगा। सिर्फ उन्हीं फाइलों के मामले में मुख्यमंत्री नरमी दिखाएंगे, जिनमें देर होने की तार्किक वजह होगी। बेवजह फाइलें डंप करने के मामले में मुख्यमंत्री सख्त रुख अपना सकते हैं। 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment