उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 10,000 पार, अबतक 134 मरीज़ों ने तोड़ा दम

post

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में आज 389 मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,021 पहुंच चुका है। वहीं आज 167 लोगों ने कोरोना को मात दी है।जिन्हें मिलाकर  6301 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि प्रदेश में 3547 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 178 केस हरिद्वार में सामने आए हैं। वहीं, ऊधमसिंह नगर में 110, उत्तरकाशी में दो, टिहरी में सात, रुद्रप्रयाग में एक, पिथौरागढ़ में तीन, नैनीताल में 25, देहरादून में 41, चंपावत में तीन, चमोली और अल्मोड़ा में छह-छह मरीज सामने आए हैं।
चिंता की बात ये है कि प्रदेश में रिकवरी रेट घट रही है। प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 62.88% है। वहीं, प्रदेश में 134 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment