कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली,सीएम की विधानसभा में बोला हल्ला

post

आज कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस ने विशाल ट्रेक्टर रैली निकालकर आक्रोश जाहिर किया। डोईवाला में आयोजित इस रैली में सैकड़ो की तादाद में कांग्रेसी और किसान एकजुट हुए।


इस दौरान प्रदर्शनकरियो ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही साफ कर दिया कि अगर सरकार कृषि बिलो को वापस नहीं लेती तो कांग्रेस का आंदोलन और उग्र होगा। 


वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस के साथ खेतों और घरों से निकले किसानों के सैलाब ने स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा की तानाशाही सरकार द्वारा थोपे गये काले कृषि बिलों को पूरी तरह अस्वीकार करता है और इनके खिलाफ उसका संघर्ष जारी रहेगा।
इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार को भी जमकर कोसा। बकौल प्रीतम  त्रिवेंद्र सरकार ने इन तीन सालों में प्रदेश के विकास के लिए कोई काम नहीं किया । प्रदेश अबतक बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहा है। 
कांग्रेस की मानें तो पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है और किसान आज सड़कों पर उतरकर महंगाई के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर है। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment