दुष्यंत कुमार गौतम बने उत्तराखण्ड बीजेपी प्रभारी, सीएम ने दी बधाई

post

बीजेपी ने राज्य प्रभारियों की सूची जारी की है। राधा मोहन सिंह को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं दुष्यंत कुमार गौतम को उत्तराखंड और पंजाब का जिम्मा दिया गया है। उत्तराखंड के सह-प्रभारी रेखा वर्मा को बनाया गया है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय पर एक बार फिर से पार्टी ने भरोसा जाताया और उन्हें दोबारा पश्चिम बंगाल के प्रभारी की कमान सौंपी है। अरुण सिंह को राजस्थान का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा तमिलनाडु सिटी रवि और तेलंगाना का प्रभारी तरुण चुग को बनाया गया है। 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुष्यंत कुमार और रेखा वर्मा दोनों को शुभकामनाएं दी हैं।

 
 दुष्यंत कुमार गौतम तीन बार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की कमान संभाल चुके हैं। गौतम का जन्म 29 सिंतबर 1957 को दिल्ली के पदम सिंह गौतम के घर हुआ । उन्होंने प्राथमिक शिक्षा पूरी कर दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान वे छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए और एबीवीपी के सदस्य बन गए।
 देश में जब आपातकाल की स्थिति थी, तब दुष्यंत ने राजनीति में प्रवेश किया. वे एबीवीपी के मंडल अध्यक्ष बने. इस दौरान उन्होंने दलित मुद्दों को बखूबी ढंग से उठाया। 
बीजेपी ने उन्हें अनुसूचित मोर्चे का उपाध्यक्ष बनाया और फिर गौतम तीन बार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष बने। 1997 में दुष्यंत पहली बार जिला पार्षद का चुनाव लड़ा था। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment