सीएम ने जनता को समर्पित किया जानकी सेतु, 3 जिलों की जनता को मिलेगा फायदा

post

उत्तराखंड में टिहरी-पौड़ी जिले की सीमा को जोड़ने वाले जानकी सेतु पुल के खुलने का इंतजार खत्म हो गया है।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज जानकी सेतु का लोकार्पण किया
इस मौके पर सीएम ने कहा कि इस पुल के खुलने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सहूलियत होगी।  मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तीन सालों में उत्तराखंड सरकार ने 288 पुलों का निर्माण किया है, जो एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में डी नदी के ऊपर पुल और लक्ष्मणझूला के पास ही बजरंग सेतु का निर्माण की घोषणा की है. इन दोनों पुलों के निर्माण को लेकर सरकार ने डीपीआर केंद्र सरकार को भेज दी है।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में मुनिकीरेती पूर्णानंद से स्वर्गाश्रम वेद निकेतन के लिए गंगा के ऊपर लगभग 49 करोड़ की लागत से करीब 346 मीटर लंबे जानकीसेतु का निर्माण हुआ है। आपको बता दें कि जानकी पुल की कुल लंबाई 346 मीटर है. इसकी चौड़ाई 3.9 मीटर है, जिसको तीन भागों में बांटा गया है। बाएं और दाएं ओर का हिस्सा दोपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए बना हुआ है। बीच के हिस्से में पर्यटक और स्थानीय लोग पैदल आवाजाही करेंगे..।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment