एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने की बूट पॉलिश, यहां जानें क्यों....

post

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डीएवी महाविद्याल देहरादून में एकत्रित होकर परिसर में बनी विवेकानंद जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर याद किया।
इसके बाद कार्यकर्ता मुख्य गेट पर एकत्रित हुए व केंद्र सरकार पर युवाओं को छलने का आरोप लगाते हुए कॉलेज गेट पर बैठकर बूट पोलिश कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि,“आज पूरा देश विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में माना रहा है लेकिन देश का युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, सरकार ने देश के युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन ना ही केंद्र सरकार व ना ही राज्य सरकार युवाओं को रोजगार दे पा रही है।”

ये भी पढ़ें

Leave a Comment