सीमांत के लोगों के लिये आसान होगा सफर, पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे रेल मंत्री

post

उत्तराखंड में सीमांत के लोगों के लिए ट्रेन का सफर आसान होने जा रहा है। 
आज से दिल्ली से सीमांत जनपद चंपावत के टनकपुर रेलवे स्टेशन के बीच पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो जाएगी।टनकपुर-दिल्ली के बीच पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल दोपहर 1.25 बजे वर्चुअल रूप से करेंगे। उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और पिथौरागढ़ से लोकसभा सांसद अजय टम्टा टनकपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।  
बता दें कि, टनकपुर-दिल्ली (05325) पूर्णागिरि जनशताब्दी आज दोपहर 1:25 पर टनकपुर से रवाना होगी, जो रात में 11.24 पर दिल्ली जंक्शन पर पहुंचेगी। वहीं रोजाना ये ट्रेन टनकपुर से सुबह 11.25 बजे चला करेगी, जो रात को 9:35 पर दिल्ली पहुंचा करेगी।वहीं दिल्ली से ये ट्रेन रोज सुबह 6:10 बजे चलेगी, जो शाम को 4:00 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
आज से दिल्ली के लिए दौड़ने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस में 12 चेयरकार कोच होंगे। आठ चेयरकार कोचों के अलावा दो एसी (वातानुकूलित) चेयरकार कोच तो दो जनरेटर चेयरकार कोच हैं।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment