चमोली - घाट में एक साथ 3 जगह बादल फटने से तबाही, सीएम ने जिलाधिकारी को दिये ये निर्देश

post

 चमोली के घाट ब्लाक में एक साथ तीन जगह बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही मच गई। बारिश के दौरान एक धमाके की आवाज सुनकर लोग बाहर आए और सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए। हालांकि तीन लोग अपने घरों में फंस गए। जिन्हें एसडीआरएफ,पुलिस टीम और तहसील की आपदा प्रबंधन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
इस दौरान भारी बारिश के साथ मलबा भी लोगों के घरों ने घुस गया जिसमें कई मकान, दुकानें और वाहन दब गए।
घटना करीब  साढ़े पांच बजे बजे की बताई जा रही है।  तेज बारिश के दौरान घाट ब्लॉक में बिनसर पहाड़ी की तलहटी में बसे चिनाडोल तोक, बैंड बाजार, गणेश नगर में एक साथ बादल फट गया।गनीमत ये रही कि बादल फटने से पहले ही लोग सुरक्षित स्थानों पर भाग गए ।
वहीं सीएम अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही  जिलाधिकारी चमोली को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। 
मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज और बेघर हुए लोगों के भोजन व रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगो को हुए नुकसान का आंकलन करते हुए प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए।  

ये भी पढ़ें

Leave a Comment