टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में होगा अर्जेंटीना से मुकाबला

post

टोक्यो ओलंपिक में सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 1-0 से हराया। इस जीत से साथ भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारतीय महिला हॉकी टीम 41 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। 
भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में तीन बार की ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात देकर इतिहास रचा है। भारतीय महिला हॉकी टीम अब बस अपने पहले ओलंपिक पदक से एक जीत दूर है।
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला होगा अर्जेंटीना से। आपको बता दें कि आज सुबह खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मैच में अर्जेंटीना ने जर्मनी को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। ये मुकाबला 4 अगस्त यानी बुधवार को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment