वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगा रहे काबुल में फंसे उत्तराखण्डी, सीएम बोले- अपनों की वतन वापसी की कोशिशें जारी

post

अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों ने सरकार से गुहार लगाई तो सरकार भी एक्शन में आ गयी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से सम्पर्क कर उत्तराखण्डियों की सकुशल वापसी को लेकर बात की। सीएम के मुताबिक काबुल में फंसे लोगों को सकुशल स्वदेश वापस लाने के लिए राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है एवं हम लगातार केन्द्र सरकार के सम्पर्क में हैं।
सीएम की मानें तोकेन्द्र सरकार ने भी उन्हें ये आश्वस्त किया है कि अफगानिस्तान में फंसे हर भारतीय को सकुशल स्वदेश वापस लाना उनकी प्राथमिकता है।
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानियों का कब्जा होने के बाद हजारों भारतीय अफगानिस्तान में फंस गए हैं। इनमें दून के भी तीन सौ से अधिक लोग शामिल हैं जो चार दिन से एक जगह पर हैं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट जाने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। इनमें से कुछ लोग वीडियो जारी कर भारत सरकार ने लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment