डीएम विनय शंकर पांडे ने पेश की मिसाल, सन्ध्या को मिल गया इंसाफ

post

विनय शंकर पांडे हरिद्वार के नवनियुक्त डीएम। ऐसे अधिकारी जिन्होंने धर्मनगरी में कार्यभार सम्भालते ही सबको अपना कायल कर दिया। 
डीएम जनसुनवाई के दौरान लोगों की दिक्कतों को सुनने के साथ ही उनका त्वरित समाधान भी कर रहे हैं। पांडे के दरबार में खानापूर्ति करने के बजाय संजीदगी नज़र आ रही है।
इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने सन्ध्या नाम की एक लड़की को इंसाफ दिलाकर मिसाल पेश की।दरअसल सन्ध्या ने डीएम को बताया कि उसने अक्टूबर 2020 में एस एन्ड एस प्रिंट ओपेक, सिडकुल हरिद्वार में काम किया लेकिन आज तक इस अवधि का भुगतान कम्पनी प्रबन्धन,ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया। सन्ध्या ने बताया कि उसने इस मामले को लेकर कार्यालय उपश्रमायुक्त रोशनाबाद हरिद्वार में शिकायत दर्ज करा चुकी है। डीएम ने मौके पर मौजूद श्रम विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।
अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी को जब नोटिस भेजा गया तो कम्पनी प्रबन्धन ने उसे लेने से इनकार कर दिया था।
डीएम ने कम्पनी के अधिकारियों से साफ किया कि जो भी नोटिस भेजा जाए उसे लेने की ज़िम्मेदारी कम्पनी प्रबन्धन की है। साथ ही कम्पनी के प्रबंध निदेशके को निर्देश दिए कि सन्ध्या के काम का भुगतान उसे जल्द कर दिया जाए। कम्पनी प्रबन्धन को भी डीएम के आदेश के आगे झुकना पड़ा।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment