बड़ी खबर - उत्तराखण्ड कांग्रेस को झटका, बीजेपी के हुए राजकुमार

post

उत्तराखण्ड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पुरोला विधायक राजकुमार ने आखिरकार बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली में बीजेपी पार्टी कार्यालय में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की।  केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में विधायक राजकुमार पार्टी में शामिल हुए। 
 गौरतलब है कि राजकुमार पहले भाजपा से विधायक भी रह चुके हैं और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी न बनाए जाने पर कांग्रेस में शामिल हुए थे।  2007 में राजकुमार सहसपुर से भाजपा के टिकट से लड़ कर जीत हासिल की थी. उसके बाद 2012 में भाजपा से टिकट न मिलने के कारण राजकुमार पुरोला से निर्दलीय लड़े थे और दूसरे नम्बर पर रहे. उसके बाद फिर 2017 में भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस के टिकट से लड़े थे और जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment