रुड़की के इस गांव में डेंगू ने पसारे पैर, हॉटस्पॉट घोषित

post

 रुड़की क्षेत्र के गाधारोणा गांव में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। यहां 100 से ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित मिले हैं। जिसके चलते हरिद्वार जिला प्रशासन ने गांव को डेंगू का हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। 
गांव के छह लोग सिविल अस्पताल में भर्ती हैं । वहीं 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जिसमें 24 घंटे डॉक्टर तैनात किए गए हैं। कुछ लोगों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गांव से पिछले चार दिनों में लिए गए 160 सैंपल में से करीब 80 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
इससे पहले गांव में 19 लोग डेंगू से पीड़ित आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों के सैंपल लेकर लगातार जांच कर रही है। साथ ही ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment