रामनगर में दर्दनाक हादसा, उफनती नदी में गिरी सैलानियों की कार, 9 की मौत

post

नैनीताल के रामनगर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां ढेला नदी में सैलानियों से भरी अर्टिगा कार बह गई। घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया ।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें से एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया है।
मौके पर जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्य चला रहा है और अभी तक घटनास्थल से 6 शव बरामद हो चुके हैं। वहीं, तीन अन्य शव कार से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
 स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे।
   जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment