छठवीं बार बाबा केदार के द्वार पधारे पीएम मोदी, हिमाचली परिधान में दिखा खास अंदाज़

post

आज छठवीं बार बाबा केदार के द्वार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीर्थपुरोहितों ने स्वागत किया। इसके बाद एसपीजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंचे। बाबा केदार को नमन कर उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह की ओर प्रस्थान किया।
 इस बार भी पीएम मोदी का  खास अंदाज देखने को मिला। 
पीएम सफेद पोशाक, लाल पहाड़ी टोपी और कमर पर साफा बांधे नजर आए।   पीएम मोदी ने जो पोशाक पहनी है उसे हिमाचल का खास परिधान चोला डोरा करते हैं। 
पीएम मोदी जब भी केदारनाथ धाम आते हैं तो उनका परिधान खास ही हाेता है। वहीं उनका खास अंदाज भी लोगों को खूब भाता है। इससे पहले भी तीन बार पीएम मोदी जब केदारनाथ आए थे उनका पहनावा काफी चर्चा में  रहा था।
साल 2019 में जब पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे थे तब भी पीएम का पहनावा आकर्षण का केंद्र रहा था। वे हिमाचली टोपी, लद्दाखी गौंछा पहने थे, कमर पर लाल साफा बांधे थे और हाथ में छड़ी लिए थे। प्रधानमंत्री इससे पूर्व भी तीन बार जब केदारनाथ पहुंचे थे, तो उनकी वेशभूषा अलग थी।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment