हिमाचल विधानसभा चुनाव- सीएम धामी भी उतरे प्रचार में, शिमला में किया जनसंपर्क

post


हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार में उत्तराखंड भाजपा ने भी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी  शिमला में माल रोड पर निकाले गए जन संपर्क अभियान में शामिल हुए।
सीएम पुष्कर धामी ने CTO चौक से राम मंदिर तक डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान सीएम धामी ने सरकार की विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही BJP के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर उनकी सरकार होती तो क्या कोविड वैक्सीन आती?
प्रवासी उत्तराखंडियों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड अलग-अलग नहीं है, केवल सीमाएं बंटी हुई है। उत्तराखंड के हर जिले के लोग हिमाचल में बसे हुए हैं। उन्होंने बीजेपी का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा, 'यह चुनाव काम करने वाले और कारनामे करने वालों के बीच हो रहा है' ।
इससे पहले सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी प्रचार मैदान में उतरे थे। वे दो दिन हिमाचल के दौरे पर हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी विधायक और पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार में डटे रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment