Republic day - आज कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की मानसखण्ड झांकी रहेगी आकर्षण का केन्द्र, ये है खासियत

post

गणतंत्र दिवस की परेड में आज  कर्तव्यपथ पर उत्तराखंड की झांकी निकलेगी तो हमारी ऐपण से पूरा देश रूबरू होगा। झांकी में चौकियों और बेलों के चटक रंग पूरे देश को आकर्षित करेंगे और लोग इस लोककला को जानेंगे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर उत्तराखण्ड की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय "मानसखण्ड" रखा गया है। गणतंत्र दिवस समारोह पर कर्तव्य पथ उत्तराखंड राज्य की झांकी मार्च पास्ट करते हुए चतुर्थ स्थान पर देखने को मिलेगी। झांकी के आगे और बीच भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर और उत्तराखण्ड में पाये जाने वाली विभिन्न पक्षियों व झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह और देवदार के वृक्षों को दिखाया जायेगा साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला 'ऐपण' का भी झांकी के मॉडल में समावेश किया गया है। 
ऐपण गर्ल के नाम से मशहूर रामनगर निवासी मीनाक्षी खाती के निर्देशन में मंदिर के किनारों को ऐपण की बेलों से सजाया गया है । 
 झांकी में कुमाऊं के पारंपरिक छोलिया नृत्य और बेडू पाको की धुन भी शामिल है।
  सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी के.एस. चौहान के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य से 18 कलाकार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड झांकी में भाग ले रहे हैं
गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष 17 राज्यों की झांकी सम्मिलित की गई है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment