पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे की तैयारी तेज, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा

post


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे को देखते हुए प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ स्थित विकास भवन सभागार में राजस्व , पुलिस , स्वास्थ्य , लोक निर्माण विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ  समीक्षा बैठक कर  प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिये! उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मुख्य सड़क मार्गों एवं लिंक मार्गों के डामरीकरण कार्यों की जानकारी ली तथा कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये! उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था के बाबत जानकारी ली तथा निर्देश दिय कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखने के साथ ही वाहनों की पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था रखी जाय ताकि अव्यवस्था न फैलने पाये! मंत्री श्री जोशी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण स्थलों पर चिकित्सक टीमों एवं एंबुलेंस तैनाती के बारे में जानकारी ली तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनसभा स्थल पर पब्लिक के लिए भी चिकित्सक टीमों की तैनाती की जाय ताकि दूर से आने वाले लोगों को कोई स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होने पर उन्हें उपचार मिल सके! उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जनसभा स्थल के अलावा मार्गो में भी विभिन्न स्थानों पर पेयजल टैंकर स्थापित किये जायें ताकि दूर से आने वाले लोगों को पेयजल की समस्या न रहे! उन्होंने वन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को गेस्ट हाउसों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने एवं वन विभाग के गेस्ट हाउस के सड़क मार्ग को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिये! 
 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी, डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े,, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, एसपी लोकेश्वर सिंह,विधायक बिशन सिंह चुफाल, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, गिरीश जोशी आदि उपस्थित थे!
       

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment