किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली बन गए हैं. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाए थे. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 81वां रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया. इस तरह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर काबिज हो गए हैं।
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
इससे पहले एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे. वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया था. वहीं, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडन हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हैडन ने वर्ल्ड कप 2007 में 659 रन बनाए थे. इन तीनों दिग्गजों के बाद चौथे नंबर पर रोहित शर्मा काबिज हैं. वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने 648 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप 2019 में ही ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 647 रन बनाए थे.