आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उत्तराखंड प्रदेश कमेटी द्वारा राजीव गांधी को नमन किया गया। इस मौके पर प्रवक्ता सुनीता प्रकाश और सुलेमान अली के संयुक्त तत्वावधान में राहगीरों को छबील(शरबत) वितरण कर भरी गर्मी में राहत पहुंचाने की कोशिश की गई।
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया। जिसके लिए पूरा राष्ट्र आज उनके प्रति कृतज्ञ है। आज उनकी स्मृति में ये छोटा सा प्रयास कर राजीव गांधी को नमन किया गया है।
वहीं सुलेमान अली ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार देने का फैसला कर राजीव गांधी ने युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी का अधिकार दिया जिसके लिए युवा वर्ग उनका सदैव आभारी रहेगा।
इस मौके पर ओम प्रकाश सती(बब्बन), संजय कन्नौजिया(कद्दू भाई), प्रवक्ता नवीन रमोला, प्रवक्ता राजेश चमोली, प्रवक्ता मोहन काला, ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश भद्री, महानगर महासचिव उदवीर पंवार आदि उपस्थित रहे।