कांग्रेस ने बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भी जीत हासिल कर बीजेपी को करारा झटका दिया है।
बता दें कि बीती 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। चुनाव परिणाम के लिए आज यानी 13 जुलाई को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की 14वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के लखपत बुटोला करीब 5 हजार मतों से जीते हैं।
गौरतलब है कि हार का मुंह देखने वाले बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी पहले कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से विधायक चुनकर आए थे। लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा के पाले में चले गए।
लेकिन इस बार वे चुनाव हार गए। लखपत बुटोला की ईमानदार छवि और सरलता को बदरीनाथ सीट की जनता ने मुहर लगाई है।
बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस ने इस बार नए चेहरे लखपत बुटोला पर दांव लगाया। चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने इसी बात पर फोकस किया कि राजेंद्र भंडारी दलबदलू हैं, जनता ने इस बात को स्वीकार करते हुए भंडारी को नकार दिया।