इस जिले में 2 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी, यहां जानें वजह

post


कांवड़ मेले के मद्देनजर 27 जुलाई से 2 अगस्त तक हरिद्वार जिले में सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौर हो तलब है हरिद्वार में 22 जुलाई से कावड़ मेले का आगाज हो गया है। बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार में गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार हरिद्वार कांवड़ मेले में पांच करोड़ से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार गंगाजल लेने आएंगे।।


27 जुलाई से कावड़ियों की और भी ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। जिसे देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। डीएम हरिद्वार ने बताया कि कावड़ यात्रियों की अधिक भीड़ के कारण हाईवे और अन्य रूट डायवर्ट किए जाएंगे।
 उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मध्य नजर भी जिला प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है। कावड़ियों की भारी भीड़ के चलते हाईवे और अन्य जगह जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसी स्थिति में स्कूल जाने वाले बच्चों को किसी तरह के परेशानी ना हो, इसलिए ये फैसला लिया गया है।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment