उत्तराखंड को मिला नया मुख्य सचिव, वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन को जिम्मा, एक अप्रैल को संभालेंगे पद

post

प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आनंद बर्द्धन एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे।
बता दें कि, बर्द्धन 1992  बैच के अधिकारी हैं। उत्तराखंड की नौकरशाही में बर्द्धन वर्तमान में सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं  जिसके चलते उनका चुनाव लगभग तय ही माना जा रहा था। और आज इसपर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी।
बर्द्धन वर्ष 2027 में रिटायर हो जाएंगे। आईएएस आनंद बर्द्धन
 अब तक अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे। 
आईएएस आनंद बर्द्धन का नाम केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी सूचीबद्ध हो गया था, लेकिन उन्‍होंने उत्तराखंड में रहकर यह अपनी सेवाएं देने की इच्छा जताई थी। वहीं, निवर्तमान मुख्‍य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को खत्‍म हो रहा है।
चर्चा है कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सेवा विस्तार की इच्छुक नहीं थीं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन किया है। मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए चयन की प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि मुख्य सचिव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राधा रतूड़ी को मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment