मौसम विभाग के अलर्ट के चलते उत्तराखंड के इन जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

post

उत्तराखंड में आज मौसम ने करवट बदल ली। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल उठे। वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश ने ठंड बढ़ा दी।

वहीं बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी माउस विभाग के ऑरेंज अलर्ट के चलते कल कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

 

देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौड़ी और टिहरी में भी जिला प्रशासन ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

देहरादून में खराब मौसम के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 24 जनवरी को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला किया है।

जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 24 जनवरी 2026 को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा।

 भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने देहरादून जिले के लिए मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 24 जनवरी को जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के तीव्र दौर का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में जिले के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की स्थिति बनी हुई है।ऐसे में संवेदनशील रास्तों और स्थलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का खतरा हो सकता है। आपदा न्यूनीकरण के तहत ही यह एहतियाती कदम उठाया गया है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment