महत्वपूर्ण हिमालयी राज्य के तौर पर तेजी से उभर रहा उत्तराखंड- सीएम

post

प्रगति पोर्टल के अंतर्गत उत्तराखंड की विकास परियोजनाओं और जन शिकायतों की समयबद्ध समीक्षा एवं त्वरित समाधान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखंड महत्वपूर्ण हिमालयी राज्य के रूप में तेज़ी से उभर रहा है । राज्य में कनेक्टिविटी, बिजली उत्पादन, विस्तार और तीर्थयात्रा से जुड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर लगातार काम हो रहा है। पर्यावरणीय संवेदनशीलता के बावजूद उत्तराखंड प्रगति निगरानी प्रणाली (प्रगति) का एक अहम केंद्र बनकर सामने आया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाली 42 प्रमुख परियोजनाओं की निगरानी की जा रही है।  
इन 42 में से 10 परियोजनाएं पूरी होकर चालू हो चुकी हैं, जिनमें लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। जबकि 32 परियोजनाएं अभी कार्यान्वयन चरण में हैं, जिनमें करीब 3.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इससे साफ है कि राज्य में कुल निवेश का 96 प्रतिशत से अधिक हिस्सा वर्तमान में निर्माण एवं क्रियान्वयन के चरण में है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment