SDRF की पहल- दूरस्थ गांवों में बांटे जा रहे सेटेलाइट फोन, आपदा में मिलेगी मदद

post

उत्तराखण्ड आपदा के लिहाज से अति संवेदनशील राज्य है। बचाव व राहत कार्यों में रेस्पोंस टाईम कम से कम हो, इसके लिए संचार तंत्र का मजबूत होना बेहद जरूरी है।
 राज्य के संचारविहीन दूरस्थ, दुर्गम और आपदा संभाव्य लगभग 200 गांवों में जहां किसी भी प्रकार की लैंडलाइन अथवा मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, प्रथम चरण में #SDRF द्वारा 250 GSPS सैटेलाइट फोन खरीद कर बांटे जा रहे हैं। 
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड राज्य देश का पहला ऐसा राज्य है जिसके दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सैटेलाइट फोन वितरण किए गए हैं। सैटेलाइट फोन वितरण के बाद अब इन गांव से शासन-प्रशासन का संपर्क हो पाएगा एवं संबंधित ग्रामीण किसी भी आपातकालीन अथवा आकस्मिक स्थिति में सूचना का सम्प्रेषण कर पाएंगे। 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment