चमोली post authorAdmin 02-Mar-2025 (0)

माणा हिमस्खलन - अबतक 6 शव बरामद, लापता दो श्रमिकों की तलाश में बचाव टीमों ने झोंकी ताकत

post

 

चमोली के माणा में आज दो श्रमिकों के शव बरामद हो गए हैं जिसके बाद वहां मृतकों की संख्या 6 हो गई है ।
 माणा में हुए भारी हिमस्खलन के बाद सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। अभी तक 52 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है। चमोली प्रशासन के अनुसार, हिमस्खलन में पहले 55 मजदूरों के फंसे होने की सूचना थी, लेकिन अब सामने आया है कि एक मजदूर सुनील कुमार दुर्घटना से पहले ही घर जा चुका था। उसके परिवार ने भी इसकी पुष्टि की है। अभी दो श्रमिक लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस बीच, खोज एवं बचाव अभियान में मदद के लिए सेना ने दिल्ली से ड्रोन आधारित इंटेलिजेंट बौरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम भेजा है, जो एमआई-17 हेलीकॉप्टर से जोशीमठ पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment