सीएम ने मंगलौर बाईपास के निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

post

 गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नारसन बॉर्डर पहुंचकर कोविड-19 से सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। वहीं, एनएच 58 पर कुंभ को लेकर मंगलौर में बन रहे देहरादून और हरिद्वार बाइपास के कार्यों का निरीक्षण किया।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी कुंभ से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग सही होना बेहद जरूरी है, जिससे कुंभ में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए। 
मुख्यमंत्री करीब 9:45 बजे नारसन बॉर्डर पर पहुंचे। यहां स्वास्थ्य सेवा की जानकारी ली। इसके बाद वे यहां से मंगलौर बाईपास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान एनएच के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment