PM MODI BIRTHDAY - 72 साल के हुए पीएम मोदी, बर्थडे पर करेंगे ये काम, देखें पूरा शेड्यूल

post

पीएम नरेंद्र मोदी आज 72 बरस के हो गए हौं। अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री चार अहम कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।  
 सबसे पहले पीएम शनिवार को ही नामीबिया से 8 चीतों के भारत आने के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम तीन अहम कार्यक्रमों को भी संबोधित करेंगे। आज मोदी के जन्मदिम के मौके पर ही भाजपा सेवा अभियान पखवाड़ा की शुरुआत करेगी। भाजपा पीएम के जन्म दिन को 17 सितंबर से गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर तक मनाएगी। जिसे सेवा अभियान पखवाड़ा का नाम दिया गया है। 
 पीएम सबसे पहले 70 साल पहले विलुप्त घोषित कर दिए गए चीते को भारत लाए जाने के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 
गौरतलब है कि नामीबिया से आठ चीते कुनो राष्ट्रीय उद्यान लाए जा रहे हैं। इन्हें खुद पीएम राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। इस विषय पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम वन्यजीव और पर्यावरण की सुरक्षा पर अपनी बात रखेंगे।
राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद पीएम मध्यप्रदेश में स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।फिर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आईटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 40 लाख छात्र शामिल होंगे।  शाम को पीएम नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी का भी शुभारंभ करते हुए अपने विचार रखेंगे।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment