इस बड़ी फिल्म में हुई सोनाक्षी की एंट्री, अक्षय के साथ आएंगी नजर

post

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में  सोनाक्षी भी नजर आएंगी।  हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई थी, जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे। 
वहीं, फिल्म में अब सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री हो चुकी है। इससे पहले भी वह अक्षय के साथ कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं। हालांकि,  टाइगर के साथ यह उनकी पहली फिल्म है। साथ ही, यह पहला मौका है जब टाइगर के साथ खिलाड़ी कुमार जबर्दस्त एक्शन करते नजर आएंगे। अभी कुछ समय पहले ही फिल्म का एक बड़ा शेड्यूल पूरा हुआ है। वहीं, अब इसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग विदेशी लोकेशंस पर तेजी से की जा रही है। बता दें कि इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी और वाशु भगनानी अपने बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के तहत कर रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment