अलविदा सतीश कौशिक- सबको रुलाकर चला गया हंसाने वाला, पंचतत्व में विलीन हुए कौशिक, हर आंख हुई नम

post


सतीश कौशिक का मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार शाम को किया गया।  इस दौरान वहां मौजूद उनके प्रशंसक और दोस्त अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके। सतीश बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक थे जो हमेशा लोगों को हंसाते थे, लेकिन आज उन्होंने सबकी आंखें नम कर दी। वर्सोवा के श्मशान घाट में सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान उनके परिवार और पूरे बॉलीवुड ने उन्हें अंतिम विदाई दी। 
सतीश कौशिक के निधन के बाद अनुपम खेर पूरी तरह टूट गए हैं। दोनों की दोस्ती कॉलेज के जमाने से चली आ रही थी। इतना ही नहीं, दोनों एक साथ काम भी किया है। 
कौशिक के अंतिम दर्शनों के लिए सलमान खान समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंचीं।
एक-एक हर फिल्मी सितारों ने  सतीश कौशिक की अर्थी को कंधा दिया। इस दौरान सबकी आंखें नम हुई। 
सतीश कौशिक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'प्रख्यात फिल्म हस्ती सतीश कौशिक के आसमयिक निधन से दुखी हूं, वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता'।
 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment