उत्तराखंड में टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाक के पुजार गांव मोटर मार्ग पर रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक यूटिलिटी वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक ने छलांग लगा दी और फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, रेत लेकर जा रहे पिकअप वाहन सेे क्रिकेट खेलकर लौट रहे पुजार गांव के तीन बच्चे रास्ते में लिफ्ट लेकर पिकअप वाहन में चढ़ गए थे। कुछ दूर जाने पर वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसके बाद उसके परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और शवों को निकाला। वाहन चालक विजेंद्र लाल(50) निवासी ग्राम ल्वाखा की तलाश की जा रही है।
मृतकों के नाम
गौरव(11) पुत्र मनोज व्यास निवासी पुजार गांव, टिहरी।
शंकर(10) पुत्र धर्मानन्द, निवासी पुजार गांव, टिहरी।
अखलेश(14) पुत्र प्रकाश लाल, निवासी पुजार गांव, टिहरी।