केदारनाथ उपचुनाव को लेकर एक तरफ बीजेपी का प्रचार जोरों पर है तो वहीं कांग्रेस भी प्रचार प्रसार में जुटी हैं।
वहीं सर्दी की शुरुआत के बावजूद केदारनाथ में बढ़ते सियासी पारे के बीच उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार केदारनाथ में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। चुनावी मौसम में होने वाले बॉबी पंवार के इस प्रदर्शन के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
बता दें कि पहले से ही आरोप लगते रहे हैं कि बॉबी पंवार कांग्रेस की बी टीम के तौर पर काम कर रहे हैं। ऐसे में सियासी पंडितों की माने तो बॉबी के इस धरने प्रदर्शन का मकसद बेरोजगारों की बात रखना नहीं बल्कि उपचुनाव में कांग्रेस को फायदा पहुंचाना है।
हालांकि बेरोजगार संगठन से जुड़े लोग भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि बेरोजगार संघ एक गैर राजनीतिक संगठन है। ऐसे में चुनावी मौसम में बॉबी पंवार का ये कदम राजनीति से प्रेरित है जिसका विरोध किया जाएगा।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हुई केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है।
प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रिय केदारनाथ धाम के कारण यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। इस सीट से कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही पुराने चेहरों को तरजीह दी है। कांग्रेस की तरफ से जहां पूर्व विधायक मनोज रावत मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने दो बार की विधायक आशा नौटियाल पर दांव खेला है।
हालांकि दोनों ही पुराने चेहरे हैं लेकिन केदारनाथ से प्रधानमंत्री मोदी के लगाव और घाटी में हुए विकास कार्यों को लेकर बीजेपी का दावा है कि जनता एक बार फिर उनके प्रत्याशी पर ही विश्वास जताएगी।