नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रचार का शोर तेज हो गया है
हर उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है।
इसी कड़ी में देहरादून के वार्ड 56 धरमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमित भंडारी भी जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं और उन्हें जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है।
dailytruthnews से बातचीत में निवर्तमान पार्षद और कांग्रेस प्रत्याशी अमित भंडारी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं और अपने विकास कार्यों का ब्यौरा रखा।
कांग्रेस प्रत्याशी की मानें तो 6 सालों में उन्होंने सिर्फ विकास को तरजीह दी और अपने वार्ड में काई ऐसे कार्य भी प्राथमिकता से पूर्ण किए जिन्हें बीजेपी पार्षद तवज्जो नहीं दे पाए।
उन्होंने साफ किया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने लगभग 2.5 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्र को दी। जिनमें नाली, सड़क निर्माण ,
पार्कों का सौंदर्यीकरण ,
शहीद चित्रेश बिष्ट द्वार का निर्माण के अलावा सैकड़ों लोगों की वृद्धा, विधवा तथा अन्य पेंशन लगवाना शामिल हैं।
इसके साथ ही क्षेत्र में लगातार फॉगिंग एवं सफाई करना , स्ट्रीट लाइटों का कार्य एवं कोरोना काल में 56 दिन तक चली रसोई के जरिए भी उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई।
अमित भंडारी ने अपने इन्हीं विकास कार्यों की बदौलत उम्मीद जताई कि पिछली बार की तरह इस बार भी जनता उनपर विश्वास जताएगी और अपना बहुमूल्य वोट देकर अपना आशीर्वाद उन्हें देगी।
कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अमित भंडारी (दीपू) को मिल रहा जनता का भरपूर आशीर्वाद, कहा - विकास कार्यों की बदौलत जीत की राह हुई आसान
