चमोली post authorAdmin 28-Feb-2025 (0)

चमोली के माणा में दर्दनाक हादसा, ग्लेशियर टूटने से दबे कई मजदूर, राहत बचाव जारी

post


चमोली से दर्दनाक खबर। बद्रीनाथ के माणा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है । बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने की वजह से 57 मजदूर दब गए हैं।   15 मजदूरों को बचा लिया है जबकि बाकियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ मंदिर से तीन किलोमीटर दूर यह एवलांच हादसा हुआ ।  
लोगों को बचाने के लिए कई तरह की टीमों को हादसे वाली जगह पर भेज दिया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक बचाए गए लोगों में से कुछ की हालत ज्यादा खराब है, जिन्हें आर्मी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट किया, "चमोली जिले के माणा गांव के पास BRO द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान कई श्रमिकों के हिमस्खलन में दबने का दुखद समाचार मिला। ITBP, BRO और अन्य बचाव दल द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। मैं भगवान बद्री विशाल से सभी श्रमिक भाइयों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।"

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment