धामी कैबिनेट ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढाया, यहां जानिए कबसे और कितना मिलेगा फायदा

post

धामी कैबिनेट ने आखिरकार कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की मांग पर मुहर लगा दी है।कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता में 11% की बढ़ोत्तरी पर मुहर लग गई है। इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
कैबिनेट बैठक में आज विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई हालांकि
गोल्डन कार्ड पर कैबिनेट में चर्चा नहीं होने पर राज्य कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। दरअसल राज्य कर्मचारी गोल्डन कार्ड में सुधारीकरण किए जाने की मांग कर रहे थे.।कर्मचारियों का कहना है कि गोल्डन कार्ड के लिए उनके वेतन से पैसा काटा जा रहा है, लेकिन कर्मचारियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में कैबिनेट में इसके सुधारीकरण को लेकर फैसला किया जाना चाहिए था। ताकि कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड का बेहतर लाभ मिल सके।
महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।  उत्तराखंड में कुल सवा तीन लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। पहले 17% महंगाई भत्ता मिलता था अब 11 पर्सेंट मिलाकर 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता हो गया है।
बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से मिलेगा। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment