हरिद्वार पंचायत चुनाव में बंट रहा जहर- फूलगढ़ में कच्ची शराब पीने से 7 की मौत, एसओ सस्पेंड, दो हिरासत में

post

हरिद्वार के फूलगढ़ में कच्ची शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई।  पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है। 
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि मरने वालों ने कहां से शराब खरीदी और इस शराब के कारोबार में कौन-कौन से लोग जुटे हुए हैं। 
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी गांव में रोजाना कच्ची शराब बांट रहे हैं।  
जिसे पीने से ये मौतें हुई हैं। 
लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस टीमें गांव में जाकर मामले की जांच कर रही हैं।
हालांकि यह पहली घटना नहीं है जिसमें कच्ची शराब पीने से लोगों की मौत हुई हो।  साल 2019 में हरिद्वार जिले के रुड़की में कच्ची शराब के सेवन से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. तभी पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी. माना जा रहा था कि 40 लोगों की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन नींद से जाग गया होगा, लेकिन अभी भी जिस तरह से जिले में कच्ची शराब के मामले सामने आ रहे हैं. उससे एक बार फिर पुलिस की कलई खुल गई है.

मृतकों के नाम- 
बिरम सिंह (55 ) पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ,
राजू ( 45) पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ,
अमरपाल (36) पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ,
अरुण 28 पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ,
मनोज 32 निवासी शिवगढ़
तेजपाल 62 पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ
 इश्मपाल 35 पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़
सभी की मौत कच्ची शराब पीने के बाद खून की उल्टियां होने से हुई है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में शराब बांटी जा रही है।  गांव में मातम छाया है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment